logo

चकाचौंध हो रही गांव की सड़कें, बदल गई चौक बाजार की तस्वीर


-गांव के लोगों ने कहा, डीएम अनुनय झा की पहल से अब मिलने लगी दो वक्त की रोटी, खुशहाल बना कुनबा
-एक जनवरी 2020 में चौक बाजार को मिला नगर पंचायत का दर्जा, नगर व गांव में तेजी से शुरू हुआ विकास का दौर

चौक बाजार, महराजगंज।
किसी दौर में चौक बाजार व क्षेत्र के गांवों की गिनती पिछ्ड़े इलाकों में होती थी। रोजगार का अभाव था। समस्याएं यथावत थी। लेकिन अब सड़कों की जाल और बिजली की रोशनी से चकाचौंध गांव शहर जैसे लगने लगे हैं। स्वच्छ भारत योजना भी इस क्षेत्र में परवान चढ़ा है। गांव के लोगों ने यह कहना शुरू कर दिया है कि यह सब जिलाधिकारी अनुनय झा की शानदार पहल और उनकी कड़ी मेहनत से ही संभव हो पाया है। ताबड़तोड़ विकास कार्यों की निगरानी और निर्देश से नगर पंचायत व गांव में तेजी से विकास हो रहा है। तेजी से पर्यटन की ओर बढ़ रहा चौक बाजार नया पहचान बनाने में जुट गया है।

यहां बता दें कि महराजगंज जनपद के मिठौरा ब्लाक क्षेत्र, जंगल के समीप बसा चौक बाजार को एक जनवरी 2020 को नगर पंचायत का दर्जा मिला। जो लगातार तीन वर्षो से चौक नगर पंचायत की तस्वीर विकास को ओर तेजी से अग्रसर है । नगर पंचायत में बसे लोगों के मनोरंजन के लिए जगह-जगह अब तक पांच पार्क बन चुका है । शुद्ध पानी पीने के लिए चार वाटर एटीएम लग चुका है । जंगल में बसे लोगों के लिए स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए 30 बेड का अस्पताल भी बना है । नगर पंचायत की लगभग सभी सड़के बन रही हैं। गांव की सभी सड़कें हर घर को चकाचौध कर रही हैं । जंगल के किनारे बसे गांवों में रहने वाले गरीब युवाओं के लिए ग्रामीण स्टेडियम बनकर तैयार हो गया है । ग्रामीणों के लिए सार्वजनिक शौचालय, स्नान घर, संत निवास, यात्री निवास, धर्मशाला, आवास आदि तमाम सुविधाएं मयस्सर हो गई हैं।
चौक बाजार स्थित वनदेवी सोनाड़ी माता मंदिर परिसर में धर्मशाला, यात्री निवास,संत निवास, सार्वजनिक शौचालय, बाउंड्रीवाल ,विद्युतीकरण,हवन कुण्ड, वाटर एटीएम आदि का जीर्णोद्धार हो गया । इस विकास से यह लगने लगा है कि नगर पंचायत व क्षेत्र के गांवों के हर घर में खुशहाली सुर्खियां बटोर रही है।
चौक बाजार से रामग्राम कन्हैया बाबा के स्थान तक साढ़े चार किलोमीटर की सड़क टू-लेन का निर्माण हो रहा हैं। जिससे जंगल के किनारे बसे गांवों का विकास तेजी अग्रसर है। नगर पंचायत स्थित अलग से विद्युत स्टेशन भी बन रहा है। जिससे नगर पंचायत के लोगों को बिजली आपूर्ति की समस्या न हो।गरीब बच्चों के पठन-पाठन के लिए नगर पंचायत स्थित परिसदीय विद्यालय का उच्चीकरण हो रहा है । वनग्रामों में बच्चों के शिक्षा के लिए प्राथमिक विद्यालयों में डिजिटल कैमरा की व्यवस्था भी हुई हैं। बुद्ध भगवान के ननिहाल से जुड़ा रामग्राम, जंगल सफारी का विकास कार्य तेजी से हो रहा हैं। रामग्राम कन्हैया बाबा सिथत जंगल में धरमौली गांव स्थित पोखरा पर बौद्ध भिक्षु अनुयाई के लिए प्रार्थना हाल, यात्रियों के निवास हाल, शौचालय, धर्मशाला आदि का भी निर्माण कार्य तेजी से हो रहा है।
नगर पंचायत चौक बाजार नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय कुमार मद्धेशिया का भी इस विकास में काफी योगदान रहा
ग्रामीणों उमेश,मुन्ना चौधरी, सुशांत राव, रमेश निषाद, पावन वर्मा, रविंद्र गुप्ता, घनश्याम पटेल, ब्रम्हानंद यादव,कुलदीप चौधरी, आशीष नाथ योगी, मनोज वर्मा सहित तमाम ग्रामीणों ने कहा कि जिलाधिकारी अनुनय झा की मेहनत रंग लाई है। उनके प्रयास से हर घर में खुशहाली का आलम है। गांव वालों ने विकास कार्यों के प्रति खुशी जताया है । ग्रामीणों ने बताया कि चौक बाजार में ब्लाक बनाने की चर्चा चहुओर जोरों पर हैं । गांव के लोगों ने सुशील व सहनशील जिलाधिकारी अनुनय झा से अपील किया है कि यदि उनके नजरों की इनायत इस ओर होती, शायद चौक बाजार को ब्लाक मुख्यालय का भी दर्जा मिल जाता
संवाददाता अजय पटेल की खास रिपोर्ट जनपद महाराजगंज से

39
2071 views